पानीपत
सोनीपत से पानीपत घूमने आई मां-बेटी का बैग बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया। इसके बाद बदमाश तेजी से वहां से फरार हो गए। बैग में नकदी व मोबाइल फोन के अलावा जेवरात व जरूरी कागजात थे। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उनके पास लाल रंग का बैग था। उनका छोटा पर्स भी उसी बैग में था। बैग के अंदर 12 हजार की नकदी, मोबाइल फोन था। उनकी चांदी की अंगूठी, कंगन भी थे। इसके अलावा उनकी मां के कागजात व कार्ड भी थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आए। संजय चौक से आगे आते ही उन्होंने उनका बैग छीन लिया और ले गए। बदमाश तेजी से वहां से भाग गए, जिससे वह बाइक का नंबर नहीं देख सकी।