CM सैनी की जनसभा आज कैथल में

Spread the love

कैथल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दोपहर बाद कैथल जिले की पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। लोगों को उम्मीद है कि सीएम पूंडरी को सब डिवीजन बनाने की लोगों की मांग को पूरा कर सकते हैं। सीएम के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सीएम की रैली में होने वाली घोषणाओं जिले भर के लोगों की नजर टिकी है। यहां पूंडरी को स डिवीजन बनाने की मांग वर्षों पुरानी है। लोगों को उम्मीद है कि इसको लेकर सीएम ऐलान कर सकते हैं। दूसरी तरफ जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल सीएम को ज्ञापन सौंप करकौल के कृषि कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करने की मांग करेंगे। हरियाणा के किसानों और युवाओं कृषि उद्यमी को अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं के लिए चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की लिए भी छात्र एवं छात्राओं को हिसार जाना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *