बैंककर्मी के साथ की धोखाधड़ी, 4 लाख लेकर काम करने से मुकरा

Spread the love

पानीपत

समालखा के रहने वाले एक ग्राहक से बैंककर्मी ने धोखाधड़ी कर ली। लोन क्लोज करने के लिए 4 लाख से ज्यादा के पेंडिंग अमाउंट को बैंककर्मी ने अपने खाते में डलवा लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने रुपए मिलने की बात को भी नकार दिया। जब किसी तरह उसने रुपए मिलने की हामी भरी, तो उसने वापस करने के नाम पर कई दिन टाल दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उसने उससे नंबर लिया और कहा कि वह कार लोन का खाता नंबर व अमाउंट राशि वॉट्सऐप कर देगा। इस तरह उसने उससे 4 लाख 68 हजार 460 रुपए अपने जमा करवा लिए। गोपाल ने एनओसी देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। एक सप्ताह के बाद जब गोपाल को एनओसी देने के लिए कहा तो उसने कहा कि आपने पैसे ही जमा नहीं करवाए, तो एनओसी कहां से दूं। उसे रुपए की जरूरत थी, उसने उक्त रुपए अपने जानकार के खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। वह एक सप्ताह बाद लौटा देगा। इसके बाद वह उसे अलग-अलग समय में रुपए लौटाने की बात कह कर टालता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *