हिसार
हिसार में समाधान शिविर में अफसरों की लापरवाही देखने को मिल रही है। सरकार ने नगर निकायों को जन शिकायतों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाने को कहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते हैं, लेकिन हिसार नगर निगम में इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। निगम आयुक्त नीरज कुमार या तो इस शिविर में आते ही नहीं या फिर अगर नगर निगम में बैठते भी हैं तो पूरा शिविर उप निगम आयुक्त डीएमसी व अन्य अफसरों के भरोसे छोड़ देते हैं। जन शिकायतों के समय वे कार्यालय में मीटिंग करते रहते हैं और जनता एक घंटे तक बाहर ठंड में बैठकर निगम आयुक्त का इंतजार करती रहती है। जबकि निगम कमिश्नर शिकायतें सुनने के बजाय अपने कक्ष में मीटिंग ले रहे थे। समाधान शिविर के दौरान 15 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर निगम हिसार से 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जबकि समाधार शिविर के लिए लोग बाहर बैठे रहे और उनको बुलाया तक नहीं गया और कमिश्नर ने उनकी समस्या एक घंटे तक नहीं सुनीं।