पानीपत
पानीपत में डाहर टोल प्लाजा के संचालक से बदमाशों ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस ने सोमवार को फिरौती मांगने वाले बदमाश को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया तो संचालक की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई। असल में बदमाश की गिरफ्तारी के बाद इनसे पीड़ित व्यक्ति अब सामने आने लगे हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार डाहर टोल प्लाजा के मैनेजर रवि कुमार ने इसराना थाना में दी शिकायत में बताया कि वह शीतल नगर रोहतक का रहने वाला है कार मे से एक युवक बाहर निकल कर आया। उसने टोल पर बैठे कर्मचारी प्रवेश कुमार को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। कर्मचारी को कहा कि अपने मालिक से बोल देना कि हमें 10 लाख रुपए दे दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। डाहर गांव के रहने वाले बदमाश कौशल उर्फ डागा को पानीपत पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस कर्मी को गोली भी लगी थी। पुलिस अब डाहर टोल प्लाजा धमकी मामले में भी उससे पूछताछ करेगी।