चरखी दादरी
चरखी दादरी में बदमाशों ने किसान से पहले मारपीट की, फिर गाड़ी में डालकर अपहरण करने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए हैं। समसपुर गांव निवासी वजीर सिंह ने बताया कि वह भैंस का दूध निकालकर एक गाड़ी में देने के लिए अपने प्लाट के बाहर खड़ा था। उसी दौरान एक बिना नंबरों की गाड़ी आई। जिसमें सवार कुछ युवकों ने नीचे उतरकर अचानक से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे काफी चोटें मारी। आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसे गाड़ी में बैठाने लगे। लेकिन उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग वहां आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां भाग गए। बाद में परिजन उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वजीर के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।