रोहतक
हरियाणा के IAS अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई हैं। उन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी का चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आगामी आदेशों तक वे शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन का कार्य भी संभालेंगे। कज अग्रवाल को 10 दिसंबर को ऑर्डर जारी करते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के कमीश्नर और सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में यह चार्ज अतिरिक्त के तौर पर था। पंकज अग्रवाल हरियाणा कैडर के ही 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जुलाई 2024 में हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। पंकज अग्रवाल को निर्वाचन विभाग में आयुक्त व सचिव पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।