रोहतक
रोहतक में झज्जर रोड पर रुपया चौक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास शराब की बोलत भी मिली हैं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस भी प्राथमिक दृष्टि से मौत के कारण शराब का अधिक सेवन या ठंड को मान रही है। हालांकि स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी आशीष ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को एक व्यक्ति के शव झज्जर रोड पर रुपया चौक के पास झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर शिवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। पुलिस को शव के पास से एक शराब और एक पानी की खाली बोतल पड़ी हुई मिली। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल के लगभग है। लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। रुवाती रूप से व्यक्ति की मौत शराब पीने के बाद नशे में बेहोश होने कारण रात को ठंड में रहने के कारण हुई नजर आती है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है। वहीं मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है। आसपास के थानों में भी इसकी सूचना दे दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।