दादा ने ही की अपने पोते की गोली मार कर हत्या

Spread the love

बरेली

बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में बहू को बेचने के शक में तहेरे दादा ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद वहीं पुआल के ढेर पर बैठा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को शक था कि युवक ने उसकी पुत्रवधू को कहीं भेज दिया है। दूसरी गोली मारने की नीयत से आरोपी ने दोबारा तमंचा लोड किया  एक अन्य कारतूस पुत्तन के हाथ में भी मिला। अमरपाल की पकड़ से छूटकर पुत्तन गांव के पश्चिम की ओर में भाग गया। पुलिस पहुंची तो पुत्तन पुआल के ढेर के पास बैठा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अखिलेश अपने पिता का इकलौता पुत्र था। वह बरेली से आईटीआई कर रहा था। परिजन उसकी शादी की तैयारी में थे। पुत्तन व अमरपाल दोनों इफको फैक्टरी में साथ काम करते हैं। दोनों की ससुराल भमोरा थाना क्षेत्र के गांव त्रिकुनिया में है। पुत्तन के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पत्नी की कई वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। बेटियों की शादी हो गई है। पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। मौके से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *