करनाल
करनाल शहर में पश्चिमी यमुना नहर पर देर रात को तीन ट्रकों की भिड़ंत हो गई। एक ट्रक का डीजल टैंक भी फूट गया। इससे डीजल सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक करनाल से राजस्थान जा रहा था। ट्रक चालक हरजीत सिंह ने बताया कि वे सिरसा के रहने वाले है। वह पश्चिमी यमुना नहर पर पहुंच चुका था। तभी पीछे से एक ट्रक आया और वह ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक करने की जगह नहीं थी। इसके बाद भी उसने जबरन ट्रक निकाला और वह ट्रक की खिड़की से टकरा गया। ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं ट्रक ने आगे चल रहे पंजाब नंबर ट्रक को भी टक्कर मारी। इससे डीजल टैंक को नुकसान हुआ और एक बड़ा छेद टैंक में बन गया और जिससे डीजल सड़क पर बिखर गया। जीटी रोड पर टकराईं सात गाड़िया जीटी रोड पर एक के बाद एक सात कारों की आपस में टक्कर हो गई। एक कार चालक ने बताया कि आगे चल रहे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस पर उसकी कार की टक्कर आगे वाली कार से हुई। वहीं दूसरे कार चालक को कहना है कि उसने ब्रेक नहीं लगाया। पीछे से आ रहे कार चालक ने ही उसकी कार को टक्कर मारी है। इस दौरान जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया।