चरखी दादरी
चरखी दादरी एनएच-334बी पर गांव अचीना के पास बुधवार सुबह कैंटर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीर महिला को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचे, महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की पहचान रानीला निवासी 46 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। अचीना चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान पर कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया है। कविता जेबीटी शिक्षिका थीं। गांव के पास ही स्थित बास में उनकी तैनाती थी। बुधवार को उनकी गांव समसपुर में बैठक होनी थी। इसके लिए वह स्कूटी पर सवार होकर घर से सुबह 9 बजे समसपुर जाने के लिए निकली थीं। इसी दौरान करीब साढ़े 9 बजे वह अचीना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पहुंचीं तो एक कैंटर चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में कविता गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद रहगीरों ने उन्हें संभाला और सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, महिला ने चोटों के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने कविता के पति विजय के बयान दर्ज कर कैंटर चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कविता की पांच संतानें हैं।
https://youtu.be/yHYc1ER4EWo?si=H62wimcs2cE2pUJu