पानीपत
पानीपत के मतलौडा में आपसी रंजिश के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। 15-16 युवकों के एक समूह ने चाकू और लाठियों से हमला कर पीड़ितों को बुरी तरह घायल कर दिया। उनका मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद हमलावर दोनों को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर अटावला गांव के पेट्रोल पंप ले गए। वहां भी उन्हें बुरी तरह पीटा गया । पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।खून से लथपथ अमन और अंकित किसी तरह जान बचाकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों ने मामले की सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमन का कहना है कि हमलावर अदियाना गांव के हैं और उनसे करीब एक माह पहले विवाद हुआ था। वह हमलावरों को नाम से नहीं पहचानता।