नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत

Spread the love

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट एसवाईएल नहर में गिरने से एनआरआई महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने नहर में उतरा उसका बेटा नहर में बह गया। गोताखोर की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही है। मृतक महिला की शिनाख्त राजबाला निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गौरव  अपनी माता राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने घर आया हुआ था। उन्होंने घर की शान्ति के लिए हवन कराया था। हवन की राख प्रवाहित करने के लिए मां-बेटा एसवाईएल नहर के पास आए थे। हवन की राख प्रवाहित करने के लिए मां-बेटा एसवाईएल नहर के पास आए थे। नहर में राख प्रवाहित करते हुए महिला का पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गई। शोर मचाने पर अपनी मां को बचाने के लिए गौरव ने भी नहर में छ्लांग लगा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *