करनाल
बांसा रोड पर सैर कर रहे एक व्यक्ति को कार चालक ने टक्कर मार दी। परिजनों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव कतलाहेड़ी निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिसंबर की शाम को वह अपने पिता दलीप सिंह के साथ कतलाहेड़ी बस अड्डे से बांसा रोड पर सैर कर रहा था। उसके पिता उससे आगे चल रहे थे। जब वह बांसा रोड पर डेरा जसबीर सिंह के सामने पहुंचे तो उसकी साइड से एक तेज रफ्तार में कार निकली उसने आगे चल रहे उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया।