पानीपत
सीआईए टू पुलिस टीम ने बापौली गांव में भलौर रोड़ पर आईटीआई के सामाने सड़क पर तलवार लहरा उपद्रव करने मामले में मंगलवार को और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शहजाद व आकाश निवासी बापौली व सलमान निवासी जमुना विहार करनाल के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीन साथी आरोपी दिलशाद निवासी बापौली, सोहेल उर्फ साहिल व शुभम उर्फ लंबू निवासी अधमी व वारदात में शामिल फरार अन्य कई साथी आरोपियो के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार। तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक लोहे की पाइप व एक डंडा बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उनकी जमानत हो गई। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी दिलशाद, सोहेल उर्फ साहिल व शुभम के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक तलवार व दो बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी दिलशाद व सोहेल को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है व आरोपी शुभम की जमानत हो गई थी। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी दिलशाद, सोहेल व शुभम ने बताया था उसके दोस्त वाजिद की 24 अक्तूबर को आईटीआई के पास सड़क पर आने जाने वालों के साथ कहासुनी हो गई थी। वाजिद ने यह बात उन तीनों व अन्य साथियों को बताई। 26 अक्तूबर को वाजिद के साथ वह गांव निवासी आकाश व नौ दस अन्य साथी गंडासी, तलवार व डंडे लेकर बाइक पर सवार होकर भलौर रोड पर आईटीआई के सामने पहुंचे वहा राहगिरों को गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर उपद्रव मचाने की वारदात को अंजाम दिया था। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया उक्त वारदात बारे थाना बापौली में मुख्य सिपाही सुभाष की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।