पानीपत
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा जिला में अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्जो को कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। इसी के तहत पुलिस की टीमों ने प्रभावी गश्त करते हुए मंगवार देर शाम अलग अलग स्थान से दो युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 19 बोतल देसी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने बताया कि मंगलवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि विकास नगर गली नंबर 20 में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर उसके कब्जे से 6 बोतल, 4 अध्धे व 12 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि पुत्र सतपाल निवासी बालरन करनाल के रूप में हुई। इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मोतीराम कॉलोनी में हरिसिंह चौक के पास एक युवक को 3 बोतल, 6 अध्धे व 8 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नफे सिंह पुत्र किदारा सिंह निवासी डिंगर माजरा करनाल के रूप में हुई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने बताया बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।