लाइनमैन की करंट लगने से मौत, अधजली हालत में मिली लाश

Spread the love

करनाल

करनाल में सांवत गांव के खेतों में बिजली की लाइन ठीक करते समय एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली महकमें पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की माने तो लाइनमैन ने परमिट लिया हुआ था, उसके बावजूद भी लाइट आ गई जिससे तारों में करंट उतर गया। वहीं बिजली महकमें के कर्मचारियों की तरफ से हादसे की कोई भी जानकारी नहीं दी गई। उसने लाइन ठीक करने के लिए परमिट लिया हुआ था। उसके बावजूद भी लाइन में करंट आ गया और बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे, वहां पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे, जब विभाग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तर्क दिया कि परमिट दूसरी लाइन का था और भगवत दूसरी लाइन पर चढ़ गया। मृतक के चाचा का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता, जब परमिट लिया जाता है, तो उसमें पूरी डिटेल भरी जाती है और महकमें ने सिर्फ भगवत को ही कंप्लेंट पर भेजा हुआ था। जबकि कभी भी एक कर्मचारी कंप्लेंट ठीक करने के लिए नहीं जाता। बिजली महकमें की लापरवाही से भगवत लाल की जान गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को अधजली हालत में शव मिला। जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। चेहरे पर भी खून लगा हुआ था। जांच अधिकारी बलवान ने बताया कि मृतक भगवत का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कृष्ण की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवत के परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चे हैं। इसके अतिरिक्त भगवत के चार अन्य भाई भी है। माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *