महिला समेत दो बुजुर्गों की मौत

Spread the love

इसराना

इसराना में महिला समेत दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। एक की सीढ़ीयों से गिरने से मौत हुई। जबकि महिला अधजली हालत में चारपाई पर मिली। दोनों अपने-अपने मकान में अकेले रहते थे। घटना पलडी गांव की है। मृतकों की पहचान 56 वर्षीय इशरा कश्यप और सलामती देवी के नाम से हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि महिला को बीड़ी पीने की आदत थी।आशंका जताई जा रही है कि रात को सोते समय बीड़ी पीते हुए आग लग गई। सुबह जब सलामती देवी नहीं उठी तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन नहीं खोला तो एक बच्चे को अंदर भेजा गया। उसने कुंडी खोली और देखा कि सलामती देवी चारपाई पर मृत पड़ी थी। परिजनों ने बताया अनुसार इशरा कश्यप अकेला रहता था। वह मजदूरी का कार्य करता था। बीते दिन शाम को इशरा कश्यप मजदूरी करके घर वापस आया। वह खाना बनाने के लिए पानी की बाल्टी लेकर के मकान की ऊपरी मंजिल पर जा रहा था। पैर फिसलने से वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *