चरखी दादरी
चरखी दादरी में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव बाइक के साथ पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और इसके बाद शव को अस्पताल पहुंचाया। बाद में पता चला कि युवक झज्जर का रहने वाला है। परिजनों के बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में चलेगा। सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि चरखी दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चौक के समीप एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि शव के साथ बाइक पड़ी है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक बाइक समेत नीचे गिरा है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल शवगृह में रखवाया गया। पुलिस की छानबीन में युवक की पहचान झज्जर जिले के सेहलंगा निवासी उम्रेश के रूप में हुई। मृतक के पहचान होने के बाद परिजनों की इसकी सूचना दी गई। इसके बाद उसके परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।