CM सैनी महाराजा शूरसैनी जयंती पर पहुंचेंगे कैथल

Spread the love

कैथल

कैथल के चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में प्रदेश स्तरीय महाराजा शूरसैनी जयंती मनाई जाएगी। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूम में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार शाम को डीसी प्रीति व एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन स्थल पर पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया है। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं डीसी ने कहा कि पंडाल को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। VIP और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मंच, सभी सेक्टरों व पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी की जहां ड्यूटी लगाई गई है, वह निर्धारित समय व स्थान पर तैनात रहें। डीसी ने सभी सेक्टरों में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा दूसरे जिलों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की जगह व आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए आवश्यक संकेतक लगवाए जाने के भी निर्देश जारी किए। कान्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी व कार्यक्रम के संयोजक जवाहर सैनी ने भी तैयारियों का जायजा लिया। हरियाणा सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाई जाती है। जिससे प्रदेश में सभी महापुरुषों का संदेश जन-जन तक पहुंचता है। एक दिसंबर को कैथल में महाराजा शूरसैनी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *