आर्य कॉलेज की टीम ने रग्बी में जीता स्वर्ण पदक

Spread the love

पानीपत

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई इंटर जोनल रग्बी प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। शनिवार को विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्राध्यापकों ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोच को बधाई दी। आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने इस शानदार अवसर पर अपने बधाई संदेश में पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी व कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने कॉलेज व अपने जिले पानीपत का भी नाम रोशन कर रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के खेल परिसर में 27 से 29 नवंबर तक इंटर जोनल रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की महिला टीम को पहले मैच में आर.के.एस.डी कॉलेज कैथल विरूद्व वॉक ओवर मिला वहीं दूसरे मैच में आर्य कॉलेज की टीम ने एस.ए.जैन अंबाला की टीम को 5-0 से व यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की टीम को 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही आर्य कॉलेज की पुरूष टीम ने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की टीम को 4-3 हराया, दूसरे मैच में जनता कॉलेज, कौल की टीम को 4-0 से हराकर रजत पदक अपने नाम किया। साथ ही डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज की करीना,प्रियंका,दीपा,कोमल,इशिका,पायल व ट्विंकल का चयन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ।इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, डॉ. राजेश टूर्ण, सुनील पहल समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *