पानीपत
पानीपत जिले के थाना मतलौड़ा अंतर्गत गांव अदियाना में घर में अकेली महिलाओं को देखकर दो व्यक्तियों ने घर में घुस कर महिलाओं पर हमला किया। जिसमें से एक ने बर्फ तोड़ने का सुआ से महिला के कंधे पर वार किया, महिला घायल हो गई। उसी वक्त महिला की सास बीच बचाव करने आई, तो दूसरे व्यक्ति ने राड से हमला कर महिला के कंधे पर राड मार घायल किया। दोनों को घायल कर हमलावर भाग गए। मामले के अनुसार कोमल पत्नी रविन्द्र वासी अदियाना ने बताया कि 28 नवंबर को मेरी सास सुलोचना देवी और मैं दोनों घर में अकेली थी, मेरा पति बाहर गया हुआ था। हम दोनों को अकेली देखकर गांव के ही दो व्यक्ति बाप बेटा सोनू पुत्र बलबीर बलबीर पुत्र रामकिशन घर में आए। हमारे साथ लड़ने झगड़ने लगे। लड़ते-लड़ते सोनू ने तैश में आकर मेरे ऊपर बर्फ तोड़ने के सूए से हमला कर दिया। जिससे सुआ मेरे कंधे में जा लगा।वहीं बीच बचाव करने मेरी सास आई, तो बलबीर पुत्र रामकिशन ने मेरी सास पर राड से हमला किया। जिससे उसकी बाजू में राड लगी और बाजू टूट गई। हमें दोनों को लात घुसों से काफी मारा और चले गए। हमें सरकारी अस्पताल पानीपत ले जाया गया, जहां पर हमें दाखिल किया। अस्पताल में पुलिस ने पानीपत अस्पताल में आकर बयान लिए और मामला दर्ज किया। पुलिस बाप बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।