पानीपत
पानीपत शहर में जाटल रोड पर शनि मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा, मृतक के चचेरे भाई की आंखों के सामने हुआ। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत शहर में जा रहा था। उसके पीछे वह खुद दूसरी बाइक पर जा रहा था। रास्ते में जब वे जाटल रोड शनि मंदिर नदी के पास पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने तेज गति से टक्कर सिंदर की बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही सिंदर नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसके सिर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी। हादसे में सिंदर की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की कार का नंबर पिहोवा का था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।