कैथल
कैथल जिले में बीती रात की एक कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जाने की सूचना जैसे ही पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस ने बिना देरी किए घर में दस्तक दी, जहां घर में बारात आने से पहले की तैयारियां पूरे जोरो शोरो पर थी। शादी के लिए मंडप भी तैयार था, मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सहम घर वाले गए। लड़की की मां से लड़की के उम्र के सही दस्तावेज मांगे गए, तो आधार कार्ड दिखाया गया। जिसके अनुसार लड़की की उम्र 14 साल बनती थी, लेकिन घर वालों ने पुलिस को बताया कि हमने इसकी उम्र गलती से कम लिखवाई हुई है जिस उम्र का जिक्र लड़की वालों ने किया उसके अनुसार भी लड़की नाबालिग ही पाई गई, पुलिस ने शादी रुकवाई और घर वालों को समझाया कि आप इस उम्र में शादी करवाओगे, तो वह कानूनन जुर्म है आपकी लड़की 18 साल की ना हो जाए, तब तक आप शादी ना करें, इस बारे में पूरे परिवार को बैठाकर पुलिस के द्वारा समझाया गया और एक सहमति पत्र परिवार की ओर से लिया गया और लड़की के बालिग होने तक शादी न करने की बात परिवार वालों ने मानी और उसके बाद पुलिस वहां से रवाना हुई। इस बारे में मौके पर पहुंचे पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई।