पानीपत
पानीपत जिले के एक गांव में शादी के दिन दुल्हन फरार हो गई। दुल्हन के पिता जब सुबह हलवाई को सामान देने के लिए उठे, तो उन्होंने देखा कि बेटी घर में नहीं है। इसके बाद उसकी तलाश की गई। तलाशी के दौरान परिजनों को पता लगा कि उसे उसका ही चचेरा भाई भगा ले गया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अब लड़की के पिता अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी दूल्हे से करा रहे हैं, ताकि बारात खाली हाथ न लौटे। पिता ने बताया कि बारात टोहाना से आ रही है। बारातियों की बेइज्जती न हो, इसलिए उन्हें पूरी बात बता दी। इसके बाद दोनों परिवारों में सहमति हुई कि लड़की के पिता को अपनी रिश्तेदारी में से दूसरी लड़की की शादी करनी होगी। अब एक 19 वर्षीय लड़की की शादी आज उसी लड़के से होने जा रही है।