कैथल
कैथल जिले में सेरधा निवासी एक ऑटो चालक की नील गाय से हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजबीर पुत्र सुरज भान निवासी सेरधा के रूप में हुई है। हादसा वीरवार रात करीब 7 बजे गांव सेरधा और नंदकरण माजरा के बीच हुआ।राजबीर शाम को अपना ऑटो से नंद करण माजरा की सड़क से आ रहा था, तभी उसके रास्ते में अचानक एक नीलगाय आ गई। ऑटो और नीलगाय की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया, फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट से हुए सड़क हादसे की जांच में जुटी है