झज्जर
झज्जर में पुलिस ने जानलेवा हमला के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने युवक पर फायरिंग कर दी थी, जिससे युवक के पैर में गोल लग गई थी। सीआईए प्रभारी विवेक मलिक के मुताबिक, योगेश निवासी डिघल ने शिकायत में बताया कि शाम को घर पर बैठे हुए थे। तभी वहां पर हमारे ही गांव के कुछ लड़के आए और मारपीट करने लगे, शोर करने पर आरोपी मौके से भाग गए।इसके कुछ समय बाद दो-तीन गाड़ियों में 8/10 लड़के हमारे घर के सामने आए और ललकारते हुए उन्होंने मेरे ताऊ के लड़के जितेंद्र पर जान से मारने कि नीयत से गोलियां चला दी। जिनमें से एक गोली उसकी दाहिने पैर में लगी और वह पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।