पन्ना
पन्ना जिले की महिला सरपंच ने शाम छतरपुर-पन्ना बॉर्डर पर मौजूद केन नदी पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला पन्ना के गुनौर तहसील क्षेत्र के वमुराह गांव की सरपंच हैं। नदी में छलांग लगाते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मढ़ला और चंद्रनगर चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए छतरपुर जिले के चंद्रनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां महिला का इलाज जारी है। महिला ने बताया कि मेरा नाम शीला दहायत है और मैं सरपंच हूं। पति बात नहीं मानता था तो टेंशन में थी। इसके चलते गुस्से में कूद गई। वहीं महिला के पति और लड़के कुछ भी कहने से बच रहे हैं।मीडिया से महिला ने काफी देर में बताया कि पति से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है। महिला बोली पति बात नहीं मानता हैं। तो टेंशन में आकर यह कदम उठाया। महिला का नाम शीला दहायत और वह गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत वमुराह की वर्तमान सरपंच है।