पानीपत
पानीपत जिले में गैंगरेप के आरोपियों को ब्लैकमेल कर समझौता करवाने की बात कह कर 45 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव काबड़ी निवासी 50 वर्षीय नेमपाल के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने काबड़ी फ्लाइ ओवर पुल के पास से पकड़ा है आरोपी से 40 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। आरोपी ने गैंगरेप के आरोपियों से और रुपए मांगे। बड़ी बात है कि रुपए लेने-देने की बात की शिकायत भी पीड़ित लड़की की ओर से ही दी गई है। आरोपी नेमपाल को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहरण का प्रयास मामले के कुल 13 मामले दर्ज है। इनमें 12 मामले पानीपत के थाना मॉडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में दर्ज है। जबकि एक मामला यूपी के शामली जिला में दर्ज है।