रोहतक
रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय MDU में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के मंच से चोरी की वारदात सामने आई है। आईएएस अधिकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल के साथ सेल्फी लेने के बाद भाजपा के ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बता दें कि 71वें सहकारिता सप्ताह के तहत एमडीयू में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे थे। सोनीपत के गोहाना निवासी बिजेंद्र सैनी ने बताया कि वह भाजपा ओबीसी मोर्चा में पूर्व प्रदेश सचिव रहे हैं। 15 नवंबर को एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम खत्म हुआ तो सहकारिता मंत्री के साथ मंच पर थे। इसी दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल के साथ एक सेल्फी ली। सेल्फी के बाद उसने अपना मोबाइल फोन जेब में डाल लिया। इसी दौरान करीब एक मिनट के अंदर उसका फोन चोरी हो गया। जब फोन चेक किया तो उसकी जेब से मोबाइल गायब था। इसके बाद वह गोहाना चला गया। उस समय पुलिस को शिकायत नहीं दे पाया। इसलिए उन्होंने 17 नवंबर को रोहतक के पीजीआई थाने में इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।