जींद
जींद के सफीदों के धर्मगढ़ बोहली के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक युवक को टक्कर मार दी। उसी वक्त किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान मालक सिंह के रूप में हुई है। घटना होने पर वहां काफी लोग जमा हो गए। पुलिस ने मृतक की कारवाही की। फिर पुलिस ने मृतक के बेटे बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस को जो बयान दिए गए है। पता लगा है। कि शाम उसके चाचा मेजर सिंह का फोन आया कि उसके पिता रोड़ पर नहर पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसका पिता रोड़ की साइड में मोटरसाइकिल सहित लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। जिसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।