झज्जर
झज्जर जिले में झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर सिलानी गांव के पास प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर का मामला सामने आया है l ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर से सड़क हादसे में सात बस सवारी को चोटें आई है l सड़क हादसे में घायल सवारियों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है l हीं सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है। कि वो झज्जर बस स्टैंड से बस में सवारी लेकर रेवाड़ी जा रहे थे और जब वह झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर गुरुकुल मोड़ के पास पहुंचे, तो गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। जिसके कारण सड़क हादसा हुआ है lसड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया l सड़क हादसे में परिचालक सतीश, सुनील, गीता, जयपाल, राजा, ईश्वर और विशाखा को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है l