पलवल
पलवल में तैनात सहायक कृषि अभियंता आमीन को ACB ने 45 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी। इस मामले में सरकारी अधिकारी ने बताया की हरियाणा ACB की टीम को इस बारे में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया वह कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का पात्र है। इसी सब्सिडी का फायदा शिकायतकर्ता को देने के बदले में आरोपी सहायक कृषि अभियंता आमीन 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ हरियाणा ACB फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।