सोनीपत
सोनीपत में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर 8 लाख रुपये की लूट की है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों और एक ट्रक ड्राइवर को 8 लाख रूपये लूटने के लिए गोली मार दी। रात लगभग 9 बजे बाइक सवार होकर 4 युवक पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर पहले तो अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद वे हाथों में पिस्तौल लेकर सीधे पेट्रोल पंप के ऑफिस में पहुंच गए। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक ऑफिस के अंदर बैठा हुआ था। बदमाशों ने गन पॉइंट पर पैसे लूटने की कोशिश की। जब संचालक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसकी पिटाई कर दी।दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर TDI के सामने पेट्रोल पंप है। इसी पेट्रोल पंप को बदमाशों ने निशाना बनाया। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों नन्हा और संजीव केबिन के अंदर आ गए। उन्होंने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। दोनों के पैरों में गोली लगी है फिर एक ट्रक ड्राइवर ने भी उनका विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी। पीड़ितों को निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ की फिर पुलिस द्वारा शहर में नाकाबंदी की गई। लूट करते बदमाशों का CCTV फुटेज भी सामने आए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।