नकली SI बनाकर लूटता था लोगों से पैसे, वर्दी पहनकर दिखाता था रौब

Spread the love

बिहार

पटना में नकली सब इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसे लूटता था। आरोपी युवक पिछले 6 महीने से नकली वर्दी पहनकर आसपास के इलाकों में वर्दी का रौब दिखाकर पैसे लूटता था। पिछले 6 महीने से पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में किराए के मकान रहता था। इस इलाके में रहकर ही अवैध वसूली करता था। पुलिस को जब सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में सिद्ध वेदांता होटल के पास पब्लिक से रुपये की वसूली कर रहा है इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विपिन पासवान पिता रामविलास पासवान के रूप में हुई है। पिछले 6 महीने से अवैध वसूली कर रहा है। इस दौरान उसने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। पटना के राम कृष्ण नगर थाना इलाके में रहने वाले मकान मालिक डी यादव के घर में वह किराये पर रह रहा था। आरोपी ADG ऑफिस में खुद की ड्यूटी बताकर पूरे इलाके में अपना रौब जमाता था। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *