करनाल
करनाल में 4 दोस्त आपस में बैठकर शराब पि रहे इसी दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो जाती है। ये ककसनी भयानक लड़ाई का रूप ले लेती है और बात जान से मारने तक पहुंच जाती है। ये पूरी घटना जुंडला गेट के पास की है। बता दे कहासुनी के बीच दोस्त ही अपने दो दोस्तों पर चाक़ू से हमला कर देता है। उनमे से एक की मौत हो जाती है और दुरी के भी पेट में चाकू लगा है। घायल हुए दीपक ने बताया कि हम 4 लोग अपने ही घर पर बैठकर शराब पी कर रहे थे। रात को घर से बाहर कुछ सामान लाने के लिए निकले। इसी दौरान हमारी आपस में बहस हो गई। बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। रजत ने चाकू निकाला और रवि पर हमला कर दिया। दीपक ने बताया कि मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो रजत ने मुझ पर भी वार कर दिया। मेरे पेट में भी चाकू लगा है। रवि गंभीर रूप से घायल हो चुका था। इसके बाद रजत वहां से फरार हो गया। रवि भी वहां से निकल गया, लेकिन रवि थोड़ी दूर जाते ही गिर गया और बेहोश हो गया। उसे तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। दीपक ने बताया कि रवि के परिवार में माता, पिता, उसकी पत्नी और एक बेटी और बेटा हैं। आरोपी रजत का बड़ा भाई विदेश में रहता है। रजत का भी पासपोर्ट बना हुआ है। उसका पासपोर्ट कैंसिल किया जाए, ताकि वह विदेश न भाग सके। अब रजत विदेश जाने की तैयारी में होगा।