नोएडा
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को नौवीं से लेकर 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये मिलेंगे।आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस योजना का पूरा लाभ मिलता है। योग्यता आधारित परीक्षा के तहत जिले में 1012 छात्रों ने आवेदन किया है। जिले में 96 सीट पर छात्रों का चयन होता है। इसमें छात्रों को वित्त विहीन, एडेड और राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेश लेना होता है।जिले में सभी छात्रों का चयन कराने के लिए मॉक टेस्ट कराएं जा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। मॉक टेस्ट में हिंदी,अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे गए। छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ओएमआर पर अभ्यास कराया जा रहा है।