झज्जर
झज्जर के गांव सुबाना में मानसिक परेशानी से तंग आकर एक व्यक्ति ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई हैं। वह मेहनत-मजदूरी का काम करता था। ये शादीशुदा था। कुछ महीने पहले ही वो झज्जर में धान की कटाई के लिए आया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे मानसिक परेशानी से तंग आकर वीरेंद्र ने खेत में मौजूद एक पेड से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुबाना के खेत में एक युवक ने फांसी लगाई हुई है। पुलिस मौके पर ही पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई वीरेन के बयान पर कार्रवाई की गई। कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।