पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों की पेंटिंग व खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Spread the love

पानीपत

पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों की पेंटिंग व खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर, अमर शहीदों की शहादत को किया नमन अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अमर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को सेक्टर 11/12 स्थित डीएवी स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता व गांव गढ़ी बेसिक स्थित न्यू विजन इंटरनेशनल स्कूल व बापौली स्थित अक्षज इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर वीर शहीदों की स्मृति में पेंटिंग बनाकर उनके बलिदानों को पेंटिंग में उतारा। चित्रकलां व खेल के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह ने इस दौरान विद्यार्थियों को अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा, सुरक्षा और उन्नती के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। देश हित के लिए काम करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों को देशभक्ति से ओतप्रोत हो जीवन में आगे बढने की सीख देते हुए कहा कि अमर शहीदों की गौरव गाथा हमारी युवा शक्ति में उमंग के साथ देश भक्ति का जज्बा पैदा करती है। अमर शहीदों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर हुसैन ने विद्यार्थियों को पेंटिंग का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षा, योग विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देते है उसी प्रकार पेंटिंग से विद्यार्थी का दिमाग रचनात्मक बनता है और दिमाग मे नई उर्जा का संचार होता है। इसलिए पेंटिंग को भी अपने जीवन मे अपनाना चाहिए और जब भी खाली समय मिले अपने दिमाग के रचनात्मक विचार एक पेज पर पेंटिंग के माध्यम से उकेर लेने चाहिए। इस अवसर पर डीएवी स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल प्रिंसिपल रेखा वर्मा, सब इंस्पेक्टर सुशील व स्कूल का स्टाफ व न्यू विजन इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिता में स्कूल प्रिंसिपल असजाद अली, सरपंच रफाकत व गांव के गणमान्य व्यक्ति व अक्षज इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल व स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *