दोस्तों ने किया शराब पिलाकर प्रॉपर्टी डीलर का कत्ल

Spread the love

गाजियाबाद

गाजियाबाद के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की दोस्तों ने कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। एक साथ बीयर पीने के बाद प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट व अन्य जेवरात और नकदी लूटी और फिर हत्या कर दी। हत्या के बाद फिर उसका नंगला नैनसुख गांव के पास कार में शव रखकर आग लगा दी। जब कार को लोगों ने जला हुआ देखा। तो गांव के लोगों ने पुलिस को खबर की। प्रॉपर्टी डीलर कौशल संजय यादव की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई। कि उनकी आखिरी बात उनके पार्टनर कौशल सोनी से हुई। कौशल ने बताया। कि जब उनकी संजय से बात हो रही थी। तो संजय ने उनको बोला मैं कही बैठा हूं। थोड़ी देर में बात करता हूं। लेकिन जब परिवार वालो ने लगातार कॉल की तो संजय का फोन ऑफ था। करीब 4 बजे तक फोन बंद रहा। फिर शाम को फोन ऑन हुआ। घंटी गई लेकिन किसी ने भी कॉल नहीं उठाई। उसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। संजय के पास आईफोन था। संजय की लोकेशन निकाली तो पता लगा। कि उनकी लोकेशन हरसांव के आसपास की आई। नंगला नैनसुख गांव के लोगों ने जब पुलिस को कार में आग लगने की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई। जिसमें संजय का शव भी मिला है। संजय की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में हलचल मच गई। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। और शव की पहचान कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान विशाल राजपूत और जीत चौधरी के नाम से हुई है।आरोपियों ने बताया कि वहां तीनों ने बीयर पी। नशा होने पर आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लिये तो प्रॉपर्टी डीलर ने विरोध किया। तो दोनों ने हत्या की साजिश रची। कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपियों ने दादरी कोतवाली क्षेत्र में ले जाकर मृतक की कार शव रखकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *