हरियाणा
हरियाणा में मेट्रो और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम फैसिलिटीज के विस्तार को लेकर CM नायब सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में हरियाणा के विकास कार्यो को लेकर खास बातचीत चली। जिसमें हरियाणा और केंद्र से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में CM ने हरियाणा में मेट्रो और RRTS के विस्तार की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट तक मेट्रो को जोड़ने पर विवरण किया जाएगा और दो अलग-अलग लाइन बिछाने पर भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसी तरह बहादुरगढ़ से असौदा मेट्रो लाइन का अध्ययन, बल्लभगढ़ से पलवल, गुरुग्राम के सेक्टर-9 से बाढसा एम्स और दिल्ली के ढांसा से बाढसा एम्स का विवरण, सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली RRTS को करनाल तक बढ़ाने का विवरण होगा। उन्होंने बताया कि सराय कालेखां से धारूहेड़ा तक जाने वाली RRTS को बावल व राजस्थान के शाहजहांपुर तक चालू करने पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान कहा कि गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच मैट्रो रेल लाइन की व्यवस्था नहीं बन रही थी इसलिए अब यहां पर RRTS को सुचारु करने के लिए अध्ययन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाइन बिछाने के लिए अध्ययन होगा। गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाइन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और इसकी परियोजना की DPR प्राप्त होने के बाद मंजूरी केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर दे दी जाएगी।