पानीपत
मंत्री बनते ही महिपाल ढांडा एक्शन में दिखे। पानीपत के विकास कार्यों और सफाई वयवस्था को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक ली और इस दौरान मंत्री महिपाल ढांडा सख्त नजर आए। अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए। महिपाल ढांडा ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से उनका परिचय और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जाना। बैठक के दौरान मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी अधिकारियों को पानीपत की सफाई वयवस्था को लेकर खास निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी से अपना कार्य करें। अपनी जिम्मेदारियों को समझे और तत्परता के साथ सभी कार्य होने चाहिए। अगर किसी भी अधिकारी को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उनसे मिलकर समस्या का समाधान निकलवा सकते है लेकिन कार्यों में देरी मंजूर नहीं होगी। इस दौरान बैठक में मौजूद उपायुक्त व सभी अधिकारियों ने मंत्री महिपाल ढांडा को कार्यों को समय पर और ईमानदारी के साथ करने का आश्वासन दिया। मंत्री महिपाल ढांडा ने इस दौरान कहा कि किसी भी विभाग में कोई समस्या आती है तो बिना किसी देरी के उसका समाधान होना चाहिए। साथ ही कहा कि पानीपत के विकास में सभी अधिकारी अपनी भूमिका निभाए।
मंत्री महिपाल ढांडा ने जीरी की फसल की सुचारू रूप से खरीद व उठान पर भी बात की और कहा कि उठान में किसानो को किसी भी तरह की देरी और दिक्क्त नहीं आनी चाहिए। इस बैठक में मंत्री महिपाल ढांडा पानीपत शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से खफा नज़र आए। उन्होंने खास तौर पर निगम के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और योजनाबंद तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियो पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि जब टेंडर हो चुका है तो शहर में साफ़ सफाई क्यों नहीं है। बैठक में मौजूद उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंत्री को आश्वासन दिया कि पानीपत का विकास करने के लिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएंगे और किसी भी कार्य में कोई देरी नहीं होगी सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य करेंगे।