इसराना : महिला के साथ छेड़छाड़, अगले दिन पति को पीटा

Spread the love

इसराना

इसराना के गांव बुवाना लाखु में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव बुवाना लाखू की महिला ने शिकायत में बताया कि परिवार के साथ अपने-अपने कमरे में चले। बाहर से किसी ने घर का गेट खटखटाया, तो मैं दरवाजा खोलने के लिए उठी लेकिन मुझसे पहले ही मेरी जेठानी ने दरवाजा खोल दिया, तो बाहर गांव का ही एक युवक खड़ा था। युवक जबरदस्ती से अंदर की तरफ घसीटने लगा। तभी मैंने और मेरी जेठानी ने शोर मचाया, तो आरोपी युवक भाग गया। उसके साथ एक और युवक था। दोनों को मैंने और मेरी जेठानी ने पहचान लिया था। अगले दिन मेरा पति खेत में जा रहा था, उन्ही दो आरोपियों के साथ एक और एक और युवक के साथ मिलकर मेरा पति का रास्ता रोक लिया। उन तीनों ने मेरे पति को बुरी तरह से पीटा। और तीनों जान से मरने की दमकी देकर भाग गए। जब हमे ये बात पता चली तो हम तुरंत मेरे पति के पास पहुंचे और मेरे पति को इसराना के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में परिवाते हॉस्पिटल पहुंचकर घायल के बयानों लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *