छत्तीसगढ़
दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन और भांजी की मौत हो गई। बाइक से लौट रहे है भाई, बहन और भांजी को सीमेंट से भरे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है। बच्ची को निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। इस भयानक हादसे के बाद वहां पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। इसके बाद आसपास का माहौल देख पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। आसपास की स्थिति बिलकुल तनावपूर्ण बन गई। लोग प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और मुआवजा की मांग भी कर रहे है। वहां पर मौजूद लोग लाश को ट्रक के नीचे से नहीं निकलने नहीं दे रहे। इस सड़क हादसे में राजेश साहू (32), रीतू (28), और भांजी (12) की मौत हुई है। इनके साथ एक बच्ची भी जो हॉस्पिटल में भर्ती है। सभी अपने रिश्तेदार के यहां छठी और गृह प्रवेश में शामिल होने गए थे। इस दौरान इनकी बाइक तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गई।