करनाल की युवती की राजस्थान में हत्या, आरोपी बोले- देह व्यापार छोड़ना चाहती थी इसीलिए मारा

Spread the love

करनाल

करनाल की रहने वाली 19 साल की लड़की की राजस्थान में हत्या कर दी। युवती अपने साथियों के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने गई थी। जहां पर उसके दोस्तों ने उसका गला घोंटकर कर युवती की हत्या कर दी। हत्या करने बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। राजस्थान पुलिस को लड़की शव मिला। राजस्थान पुलिस DCP अमित बुडानिया, ACP अशोक चौहान, SHO प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जहां पर ये घटना हुई वहां आसपास अंधेरा था CCTV कैमरा की फैसिलिटी भी काम है। मृतका के गले में जय श्री श्याम लिखा एक लॉकेट मिला और उसके चहरे पर भी चंदन से राधे-राधे लिखा था। इस पर पुलिस ने आस-पास के तीर्थ स्थलों पर ऐसे लोगों से जानकारी जुटाई, जहां इस तरह के लॉकेट बिकते थे और इस तरह लिखा जाता था।खाटू श्याम जी मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। यहां काफी भीड़ रहती है, इसलिए सीसीटीवी में मृतक लड़की की पहचान करना काफी मुश्किल था। लेकिन, पुलिस की टीम लगातार 4 दिन तक सीसीटीवी खंगालती रही और आखिरकार मृतक की फुटेज मिल गई। जिस कार में वे आए थे, उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद टीमें हरियाणा भेजी गईं।

आरोपियों की हुई पहचान

आरोपियों में कुरुक्षेत्र की एक युवती व एक युवक शामिल हैं। जिनकी पहचान जयवीर और प्रियंका उर्फ ​​कंचन के रूप में हुई है। जयपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर को युवती का शव बरामद किया था। मृतका के चेहरे पर ‘राधे राधे’ लिखा हुआ था। उसने गले में लॉकेट पहना हुआ था। इसके बाद पुलिस ने खाटू शहर में लगे सीसीटीवी को खंगालकर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवती देहव्यापार छोड़ना चाहती थी। लेकिन, जयपाल और कंचन को अपनी बदनामी का डर था कि कहीं वह यह बात किसी और को न बता दे। इसलिए वे उसे मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले आए और फिर उसकी हत्या कर दी।आरोपियों को करनाल लेकर पहुंचे जयपुर पुलिस के जांच अधिकारी भरत ने बताया कि हत्या करने के बाद उन्होंने मृतका के मोबाइल को कर्ण लेक पर फेंक दिया था ताकि उन तक पुलिस न पहुंच सके। आरोपी युवक जयपाल जो शादीशुदा है और उसकी महिला साथी प्रियंका उर्फ कंचन दोनों ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इन्होंने ही कर्ण लेक से मृतका का मोबाइल बरामद करवाया है।

लड़की के परिवार वालो को कुछ नहीं पता

लड़की के परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। परिवार की माने तो उनकी बेटी को किसी बहाने से ले जाया गया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि बेटी एक सोशल मीडिया चैनल में काम करती थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *