पानीपत
पानीपत के दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है । दोनों मंत्री आज पानीपत आए है । दोनों मंत्रियो के लौटने पर यहां उनका स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम किया जाएगा। पानीपत की जनता को दोनों मंत्रियों को मिलने वाले विभागों का हर किसी को इंतजार है। पंवार और ढांडा का शनिवार को सुबह यानि आज पानीपत में अभिनंदन किया जाएगा। पंवार का जीटी रोड स्थित टोल व उनके मतलौडा आवास और महिपाल ढांडा का उनके एल्डिको स्थित आवास पर अभिनंदन किया जाएगा। मंत्री बने कृष्णलाल पंवार और महिपाल ढांडा को सचिवालय में कार्यालय मिल गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनको कार्यालय में कुर्सी पर बैठाकर बधाई दी।