हरियाणा
नायब सिंह सैनी ने सीएम बनते ही पहला फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य हरियाणा के सभी सरकारी हॉस्पिटल में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिसकी सुविधा मिलेगी। हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेज में इसकी फ्री फैसिलिटी मिलेगी। बता दे हरियाणा सरकार ने आज सभी मंत्रियों को उनके ऑफिस भी बांट दिए है। आज हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की चंडीगढ़ सचिवालय में मंत्रियों के साथ कैबिनेट मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। पहले प्रोटेम स्पीकर बनाया जायेगा। बता दे इस बैठक में विधानसभा सत्र की तारीख रखी जा सकती है। इसी सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर इन सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।