पानीपत
सलमान के घर फायरिंग बहुत पहले हुई थी लेकिन यह मामला काफी टाइम से चल रहा था अब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया था लेकिन अब कही से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति हरियाणा में दिखा जिससे ये जानकारी पुलिस तक पहुंची उसे पकड़ने के लिए नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और पानीपत की पुलिस ने सारी प्लानिंग की शूटर ने खुद को बचने के लिए खुद को बदला हुआ था अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई हुई थी शूटर थाना एरिया के एक होटल में छिपा हुआ था शूटर को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस की भी मदद ली आरोपी को पकड़े पर पता लगा लॉरेंस गैंग का शूटर जो मुंबई पुलिस का वांटेड है यह भी पता लगने में आया है कि अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पानीपत पुलिस और मुंबई पुलिस की जॉइंट टीम ने नई अनाज मंडी कट के पास स्थित एक निजी होटल में दबिश दी। जहां रिसेप्शन पर पूछा शूटर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की 29 थाना के प्रभारी सुभाष चंद ने यह भी बताया है की सुबह ही मुंबई पुलिस थाने में पहुंची थी आखिर में सलमान पर हमला करने वाले सख्त को हरियाणा से पकड़ ही लिया पुछताछ करने पर शूटर ने बताया की वह लॉरेंस गैंग से काफी समय से जुड़ा हुआ है जिसमें कई लड़के शामिल हैं पुलिस अपने काम पर लगी हुई है पूरी घटना की कारवाही कर रही है