करनाल
करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर ने महिला सफाई कर्मचारी को थप्पड़ मारा महिला कर्मचारी के साथ बुरा सलूक करते देख कर जो आसपास के कर्मचारी थे सबको गुस्सा आ गया सबका गुस्सा महिला डॉक्टर पर फुट पड़ा सभी कर्मचारियों ने हगांमा मचा दिया लेकिन उससे पहले डॉ महिला ने कर्मचारी की शिकायत डायरेक्टर ऑफिस में कर दी उसके बाद सारे कर्मचारियों को डायरेक्टर ऑफिस में भुलाया सारे कर्मचारी ऑफिस में पहुंचते कर्मचारी का कहना है कि उसकी ड्यूटी रात की थी एक डिलीवरी केस था जिससे गलती से बच्चा डस्टबीन में गिर गया था उस टाइम पर कोई डॉक्टर वहां नहीं था मैंने तभी बच्चे को उठाया उसी टाइम डॉक्टर मनीषा आई और मुझको बोलने लगी की बच्चा क्यों उठाया तब मेरे ये बोलने पर की बच्चा नहीं उठाती मर जाता तो म ही जवाब देती इस बात को लेकर ही मुझसे बतमीज़ी की और थप्पड़ मारा में चुपचाप रही उसके बाद मेरी ही शिकायत कर दी कर्मचारियों का कहना है थप्पड़ मारना गलत है डॉक्टर माफ़ी मांगे