पानीपत
सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सिवाह गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास हाइड्रा क्रेन की बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को मंगलवार को बलजीत नगर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नितेश निवासी गुमड़ सोनीपत हाल विजय नगर भोला चौक के रूप में हुई। आरोपी नितेश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के जिला के विभिन्न थाना में 7 अभियोग दर्ज है। आरोपी बीते मार्च माह में पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने हाइड्रा क्रेन से बैटरी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को आरोपी चोरीशुदा बैटरी को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बैटरी बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पंकज पुत्र सोहनलाल निवासी उपली करनाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पास हाइड्रा क्रेन है। हाइड्रा क्रेन को उसने सिवाह गांव में काम पर लगा रखा है। 13 अक्तूबर को काम करने के बाद क्रेन को सिवाह स्थित पंजाब नैशनल बैंक के पास खड़ा कर दिया था। दोपहर बाद 3 बजे वह क्रेन को लेने के लिए गया तो उसकी बैटरी नही मिली। अज्ञात चोर क्रेन की बैटरी चोरी कर ले गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पंकज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।